Posts

करैरा सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बतसीमा पुलिस वल,द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली तीज में महोत्सव का आयोजन किया गया।

करैरा,अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान आईटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों ने निकाली तिरंगा रैली ।

करैरा राजकुमारी धर्मूयादव ने वार्ड 15 में किया जनसंपर्क घर-घर हुआ स्वागत।

करैरा केंद्रीय विद्यालय करैरा की फुटबॉल टीम ग्वालियर रवाना ।

ग्राम पंचायत चिन्नोद,श्योपुरा,से सरपंच प्रत्याशी श्रीमती गीता शर्मा विकास व प्रगति के कार्यों को लेकर उतरी मैदान में।

शिवपुरी,वार्ड नंबर 12 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरोज धाकड़ के कार्यालय का हुआ शुभारंभ एवं वार्ड में घर घर जाकर किया जनसंपर्क।

*जिला पंचायत शिवपुरी करैरा - वार्ड क्रमांक 12 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र पांडे उतरे मैदान में*

करेैरा -वार्ड क्रमांक 8 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती नेहा डॉ़ं. सतीश खर्कवालउतरे मैदान में ।

*जनपद पंचयात करैरा की वार्ड क्रमांक 23 के प्रत्याशी जय प्रकाश गुप्ता जय जय वकील गांव गली गली में जय जय वकील का दवदबा कायम*

*करैरा ,दिनारा-जनपद पंचायत चुनाव दलों के बीच भारी पड़ रहे हैं वार्ड नंबर 23 से जय-जय वकील ।

करेरा नगरीय निकाय वार्ड 15, से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी-धरमू यादव चुनाव चिन्ह जीप,लेकर पढ़ रही सब पर भारी।

करेैरा -नगर परिषद पुरानी सब्जी मंडी पर घंटों लगा जाम पुलिस की मदद से खुला।करैरा पुरानी सब्जी मंडी पर आज घंटों लगा रहा जाम जाम लगने का कारण यहां पर सब्जी हाथ ठेला वाले रोड़ों पर ठेला लगा लेते हैं और सब्जी वाले एवं दुकानदार भी अपना सामान बाहर रख लेते हैं गांव से सब्जी बेचने आने वाले भी अपने वाहनों को रोड पर लगा देते हैं यहां पर पुराना बस स्टैंड होने के कारण भी बाहर से गांव वालेसब्जी मंडी में बेचने आते हैंऔर अपना वाहन बहन रोड पर खड़ा कर देते हैंनगर परिषद के कर्मचारियों के मना करने के बाद भी यहां पर हाथ ठेले रोड पर लगा दिए जाते हैं जनता जनार्दन भी रोड पर वाहनों को खड़ा दुकानदारों से सामान खरीदने चले जाते जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैऔरउन्हें बताया गयाकेवल फुटपाथ पर ही लगाएं अन्यथाचालानी कार्रवाई कीकर देते हैं आज तो हद हो गई जब घंटों जाम लगा रहातो पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को खुलवाया गया नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन द्वारा1015 ठेले वालों को नोटिस भी दिए गएऔर उन्हें चेतावनीचेतावनी देकर कहा आगे से अगर आप सब्जी हाथ ठेला रोड पर लगाएंगे तो कानूनी कार्रवाई कर मालमाल जप्त कर जुर्माना किया जाएगा ऐसी ही जाम की स्थिति कच्ची गली एवं काली माता मंदिर और गोलंबर पर हाथ ठेला वालों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है

*विकास राजा दिनारा* *दिनारा कस्बे के ग्राम पुराने दिनारा मे चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*