Posts

*जिला पंचायत शिवपुरी करैरा - वार्ड क्रमांक 12 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र पांडे उतरे मैदान में*

करेैरा -वार्ड क्रमांक 8 से दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती नेहा डॉ़ं. सतीश खर्कवालउतरे मैदान में ।

*जनपद पंचयात करैरा की वार्ड क्रमांक 23 के प्रत्याशी जय प्रकाश गुप्ता जय जय वकील गांव गली गली में जय जय वकील का दवदबा कायम*

*करैरा ,दिनारा-जनपद पंचायत चुनाव दलों के बीच भारी पड़ रहे हैं वार्ड नंबर 23 से जय-जय वकील ।

करेरा नगरीय निकाय वार्ड 15, से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी-धरमू यादव चुनाव चिन्ह जीप,लेकर पढ़ रही सब पर भारी।

करेैरा -नगर परिषद पुरानी सब्जी मंडी पर घंटों लगा जाम पुलिस की मदद से खुला।करैरा पुरानी सब्जी मंडी पर आज घंटों लगा रहा जाम जाम लगने का कारण यहां पर सब्जी हाथ ठेला वाले रोड़ों पर ठेला लगा लेते हैं और सब्जी वाले एवं दुकानदार भी अपना सामान बाहर रख लेते हैं गांव से सब्जी बेचने आने वाले भी अपने वाहनों को रोड पर लगा देते हैं यहां पर पुराना बस स्टैंड होने के कारण भी बाहर से गांव वालेसब्जी मंडी में बेचने आते हैंऔर अपना वाहन बहन रोड पर खड़ा कर देते हैंनगर परिषद के कर्मचारियों के मना करने के बाद भी यहां पर हाथ ठेले रोड पर लगा दिए जाते हैं जनता जनार्दन भी रोड पर वाहनों को खड़ा दुकानदारों से सामान खरीदने चले जाते जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैऔरउन्हें बताया गयाकेवल फुटपाथ पर ही लगाएं अन्यथाचालानी कार्रवाई कीकर देते हैं आज तो हद हो गई जब घंटों जाम लगा रहातो पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को खुलवाया गया नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन द्वारा1015 ठेले वालों को नोटिस भी दिए गएऔर उन्हें चेतावनीचेतावनी देकर कहा आगे से अगर आप सब्जी हाथ ठेला रोड पर लगाएंगे तो कानूनी कार्रवाई कर मालमाल जप्त कर जुर्माना किया जाएगा ऐसी ही जाम की स्थिति कच्ची गली एवं काली माता मंदिर और गोलंबर पर हाथ ठेला वालों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है

*विकास राजा दिनारा* *दिनारा कस्बे के ग्राम पुराने दिनारा मे चल रही भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*

शिवपुरी,विश्व महामारी स्वच्छता दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

करैरा,डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र सिंह राजपूत को दी भावभीनी विदाई।

करेैरा.एस.बी.आई के किओस्क बैंक संचालक सौरव श्रीवास्तव के किओस्क बैंक सेंटर मैं हजारों की हुई चोरी। क्राइम रिपोर्टर कौशल भार्गव

करैरा,महर्षि नारद मुनि के प्रकट महोत्सव पर किया पत्रकारों को सम्मानित।

करैरा-कुठीलामढ,जमीन का सीमांकन करने गई महिला आरआई व पटवारी को दबंगों ने लात-घूसों से पीटा ।

दिनारा -ग्राम गोरा, 2 मई लाडली महोत्सव पर जिले में द्वितीय स्थान 95.4%अंक प्राप्त दीप्ति यादव कोआंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण गुप्ता ने किया सम्मानित।