Posts

आमोलपठा-भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कथा स्थल पर एक कन्या विवाह पुरोहित परिवार के द्वारा किया गया*

आमोलपठा/* में आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा के कल अंतिम दिन सुदामा चरित्र और पारिक्षित मोक्ष कथा के साथ पूरी हुई और आज पूर्ण आहुति और भण्डारे के साथ कथा का समापन हुआ।भण्डारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ। उससे पहले हवन पूजन कर समिति के लोगों ने पूर्ण आहुति दी। कथा व्यास सुशील कुमार शास्त्री जी महाराज खडीचा बालो के द्वारा किया जा रहा था।बीती 18 जनबरी से कलश एवं शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान विष्णु के सभी अवतारों की कथा को संक्षिप्त रूप से कथा व्यास सुशील कुमार शास्त्री खडीचा बालों के द्वारा महाराज द्वारा भक्तों को बताई। वहीं कृष्ण जन्मोत्सव और होली उत्सव भी कथास्थल पर बड़ी धूमधाम से बनाया गया। कल अंतिम दिन विवाह चरित्र, सुदामा चरित्र और पारिक्षित मोझ की कथा सुनकर वहां मौजूद भक्तगण भावुक हो उठे। वहीं कथा के अंत में होली उत्सव भी मनाया गया और कथा को विश्राम दिया गया। वहीं आज सुबह कथास्थल आमोलपठा पुलिस चौकी के पास रखीबाले खेत मैदान में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यजमान रामेश्वर दयाल शर्मा एवं पुरोहित परिवार सहित ने सपत्नीक यज्ञ में पूर्ण आहुति दी। इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन कथा प्रांगण में किया गया जो दोपहर से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। पुरोहित परिवार के द्वारा आमोलपठा में भागवत कथा स्थल पर एक गरीब परिवार की कन्या का विवाह किया जा रहा है जहां पर पुरोहित परिवार के द्वारा विवाह में पूरी ब्यवस्थाए की गई एवं उन्हीं के द्वारा टीका दिया गया है। वही कन्यादान लड़की के पिता द्वारा लिया गया है बही पुरोहित परिवार के द्वारा बरातियो का स्वागत किया गया । 👉पत्रकार लाला परिहार की रिपोर्ट(अमोल पठा)

*करेरा-पंचायत आमोलपठा मजरे के ग्रामीण तरसे पानी को शिकायत के बाद पी0एच0ई बिभाग ने नही ली कोई सुध।

महाअभियान-कलेक्टर दिव्यांग को वैक्सीन सेंटर तक लेकर पहुंचे मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही पद से किया प्रथक।

सीएमएचओ डॉ़ पवन जैन, करेैरा- राजगढ़ टीकाकरण महाअभियान में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों पर की कार्यवाही।

पत्रकार,आनंद शर्मा सलैया, पर हुए हमले को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

डबरा...इसी स्टेडियाम में खेलने के लिए चलाते थे सफाई अभियान आज इन बच्चों को देख पुराने दिन आए याद...मुख्य अतिथि मुकेश कुमार बंटी गौतम।

गरीब बस्ती में किए फल वितरित जन्मदिन के शुभ अवसर पर गौरव शर्मा बामौर ने 10088 लोगों ने दी बधाइयां

पोहरी- सुख और समृद्धि के लिए भाजपा, युवा, नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा सभी मंदिरों को 11-11, दीपक भेंट किए।

शिवपुरी-सीएमएचओ,डॉ पवन जैन,जन जन की यही पुकार-टीका ही कोरोना का सच्चा उपचार टीके के प्रति जागरुकता को लेकर 52 प्रेरक कन्याओं को शामिल करना संस्था की अच्छी पहल ।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह दो दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।

🚩श्री कृष्णम वंदे जगदगुरूम। 🚩 गीता स्वाध्याय मंडल उज्जैन के तत्वाधान में गीता सांस्कृत स्वाध्याय मंडल करेैरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम।

उधोग मंत्री द्वारा नई दिल्ली में अभय को सम्मानित किया गया _______________________व्यापार शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में मध्यप्रदेश और दतिया का अभय ने प्रतिनिधित्व किया।