करैरा जनपद कार्यालय वाले आधार सेंटर पर हो रही जनता से अवैध वसूली, पीड़ित जनता ने सीईओ से की कार्यवाही की मांग।



कॉल रिकॉर्डिंग में भी आधार सेंटर द्वारा पैसे मांगने की माँग 

450 रुपये तक की हो रही है अवैध वसूली 

करैरा :- जनपद पंचायत करैरा के आधार कार्ड सेंटर में निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक वसूली का मामला सामने आया है। करैरा एवं आसपास की ग्रामीण जनता ने आधार सेंटर के द्वारा हो रही लूट के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है और जनपद सीईओ से तत्काल जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताजा खुलासे में आधार सेंटर सेंटर संचालक की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। लोगों का आरोप है कि आधार सेंटर पर हर अपडेट के लिए 150 रुपये और जल्दबाजी में आधार कार्ड बनवाना हो तो 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जबकि UIDAI के नियमों के तहत डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता आदि) के लिए ₹50 और बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) के लिए ₹100 शुल्क निर्धारित है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी से एकमुश्त 150 रुपये की वसूली  
हर किसी से की जा रही है ।इस बीच, एक व्यक्ति के फोन कॉल से एक रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है जिसमें सेंटर संचालक ने चौंकाने बाली बात बोली है। उसने कहा, “हमें कोई वेतन नहीं मिलता। जो 100 रुपये की पर्ची निकलती है, उसमें से हमें अपना खर्च निकालना पड़ता है।” इसके बाद फोन योगेश गुप्ता नाम के शख्स को दिया गया, जिसने स्वीकार किया कि यह उसका ही सेंटर है। इस रिकॉर्डिंग ने साफ कर दिया कि यह अवैध वसूली सुनियोजित तरीके से की जा रही है और संचालक इसे जायज ठहराने की कोशिश कर रहा है। सेंटर पर मौजूद आम जनता जिनमें महिलाये भी थी उन्होंने गुस्से में कहा, “यह लूट का बहाना है। गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी जेबें भरना कहां का नियम है?” लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों लोग आधार सेंटर पर आते हैं और उनकी मेहनत की कमाई इस तरह लूटी जा रही है। UIDAI के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों के मुफ्त बायोमेट्रिक अपडेट तक में पैसे वसूले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने जनपद सीईओ को शिकायत सौंपी है और मांग की है कि इस रिकॉर्डिंग के आधार पर गहन जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और गरीबों को राहत मिले।  

इनका कहना है।

(1) “हम लोग जब टैक्स देते हैं, फिर इस प्रकार की ठगी क्यों सहें ? प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए।” एवं इन दोषी आधार सेंटर जो बीच जनपद कार्यालय में बैठकर भ्रष्टाचार फैला रहा है तुरंत बंद होना चाहिये । मैंने लिखित शिकायत सीइओ करैरा से तक की है।

रितुराज यादव एडवोकेट 

(2) सुबह से आधार कार्ड की लाईन में लगा था जैसे ही 3 बजे नंबर आया 150 रुपये थे मेरे पास लेकिन 450 रुपये माँग रहे थे कहाँ से लाते हम इसलिये बहुत निवेदन करा नहीं मानी तो लौट आया 

छोटू ठाकुर निवासी ग्राम लालपुर 

(3) बच्चो के फिंगर अपडेट कराने आये थे 150 रुपये प्रति बच्चो के माँग रहे है हाथ- पैर जोड़ने निवेदन करने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा आधार सेंटर वाले को 

मदन कुशवाह निवासी ग्राम बामौर 

(4) शिकायत प्राप्त हुई है जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे 
ब्रह्मेंद्र गुप्ता जनपद सीईओ करैरा
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303