करैरा,आसपास के वातावरण से भी शिक्षा ग्रहण करें भविष्य से भेंट कार्यक्रम में छात्राओं को दी प्रेरणा-कल्पना शर्मा।
*प्रवेश रथ को दिखाई हरी झंडी*
करेरा! आयुक्त लोक शिक्षा विभाग के आदेश पालन में समस्त स्कूलों में प्रवेश उत्सव के दूसरे दिवस भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत सुश्री कल्पना शर्मा तहसीलदार करेरा ने पी एम श्री शासकीय कन्या उ मा वि करेरा में अपने अनुभवो को शेयर करते हुए छात्रों को बताया कि आप सभी प्रतिदिन समाचार पत्र आवश्यक रूप से पढ़ा करें, जिससे आपको सामान्य ज्ञान के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी लाभ मिलेगा, आप अभी से तय कर ले कि आगे हमें किस दिशा में जाना है उसी के मान से अपनी पढ़ाई का मानक तय कर ले, अधिकतर परीक्षाओ में इसी लेवल का कोर्स आता है, इससे पूर्व तहसील दार मैडम द्वारा विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 12 वी तक एवं कक्षा 11 बी में एग्रीकल्चर एवं होम साइंस संकाय प्रारम्भ किये जाने हेतु प्रचार प्रसार हेतु प्रवेश उत्सव रथ को प्राचार्य कविता लोधी के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया! कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्टॉफ द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेटकर एवं अस्मिता पाल, सुफिया खान, मुस्कान द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत द्वारा अभिनन्दन किया गया! सभी नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर एवं पुस्तके प्रदान की गयी! मुकेश शर्मा एवं धर्मेन्द्र जैन द्वारा भी अपने विचार व्यक्त कर शिक्षा की महत्ता के बारे में समझाया! कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र बैस द्वारा किया गया इस अवसर का स्कूल का समस्त स्टॉफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे!
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303