करैरा के सिलरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा के समापन के दौरान हुआ भव्य भंडारा,

 

भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने की कथा वाचक की प्रशंसा


करैरा:- करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिलरा में आज श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलरा गांव सहित करैरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह सात दिवसीय कथा प्रख्यात कथा वाचक श्री ब्रह्मदेव शास्त्री महाराज के मुखारविंद से संचालित हो रही है, जिसमें मुख्य यजमान सिलरा गांव के पूर्व सरपंच विवेक चतुर्वेदी हैं। भंडारे के इस आयोजन में भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम देखने को मिला।
कथा के दौरान श्री ब्रह्मदेव शास्त्री महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की लीला का भावपूर्ण और प्रभावशाली वर्णन किया। उन्होंने कहा, “श्रीकृष्ण का जन्म केवल एक घटना नहीं, बल्कि अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उनकी लीलाएं हमें जीवन में प्रेम, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।” कथा के समापन के बाद भजन-कीर्तन की मधुर धुनों के बीच माखन-मिश्री सहित विभिन्न व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव भी उपस्थित रहे और उन्होंने कथा वाचक श्री ब्रह्मदेव शास्त्री महाराज की जमकर प्रशंसा की। जसवंत जाटव ने कहा, “श्री ब्रह्मदेव शास्त्री महाराज एक ऐसे संत और कथा वाचक हैं, जिनके शब्दों में भक्ति और ज्ञान का अद्भुत समन्वय है। उनकी कथा सुनकर न केवल श्रद्धालुओं का मन शांत होता है, बल्कि समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश भी प्रसारित होता है। उनके प्रवचनों में जो सरलता और गहराई है, वह हर आयु वर्ग के लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जोड़ने में सक्षम है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे विद्वान संत हमारे बीच हैं और हमें उनके श्रीमुख से कथा सुनने का अवसर मिल रहा है।”
मुख्य यजमान विवेक चतुर्वेदी ने भी इस आयोजन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “शास्त्री महाराज के नेतृत्व में यह कथा हमारे गांव के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर बन गई है। भंडारे में हजारों लोगों का एकत्र होना और भक्ति में डूबा माहौल इस बात का प्रमाण है कि यह आयोजन हर दिल को छू गया।” सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे।कथा के अंतिम दिन भी विशेष आयोजन की तैयारी है, जिसमें और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जसवंत जाटव ने अंत में सभी से अपील की कि वे इस कथा के समापन में हिस्सा लें और भगवान श्रीकृष्ण के साथ साथ यहाँ के स्थानीय खेरे वाले हनुमानजी का भी आशीर्वाद को प्राप्त करें।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303