सिरसौद,स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक की प्रति नियुक्ति कर वापस लेना भूला जनजातीय कार्य विभाग ।


सिरसौद:- जिला शिवपुरी लाल फीता शाही और सफेदपोषों की चरागाह बना हुआ है,जिले में नित्य नए-नए मामले संज्ञान में आते ही रहते हैं तो वहीं घोटाले और घूसखोरी के कारण यहां नित नए कीर्तिमान स्थापित होना आम बात है , ऐसा ही एक विचित्र मामला संज्ञान में आया है जिसमें जनजातीय कार्य विभाग से महज 2 वर्षों के लिए प्रति नियुक्ति पर आए शिक्षक जगभान सिंह लोधी समय निकल जाने के उपरांत भी करैरा कन्या संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौद हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आज भी मलाई छान रहा है।
पूर्व में ऐसी ही ऐसा ही एक मामला शिक्षा विभाग में तब आया था जब विभाग एक शिक्षक को निश्चित तिथी पर रिटायर करना ही भूल गया था, जिस कारण से शिक्षक कई महीने तक अतिरिक्त वेतन प्राप्त करता रहा था, महीनो बाद मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग की कुंभकरणीय निद्रा भंग हुई और आनन फानन में शिक्षक को पद मुक्त किया गया था। ज्ञात हो कि जगभान सिंह लोधी की प्रति नियुक्ति स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विकल्प अनुसार विभागीय स्थानांतरण नीति 2019-20 में सिर्फ दो वर्ष के लिए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिरसौद में की गई थी, लेकिन समय अवधि निकल जाने के बाद भी उक्त शिक्षक अधिकारियों की कृपा दृष्टि और सेवा शुल्क के द्वारा 5 वर्ष से भी अधिक समय निकल जाने के बाद भी सिरसौद स्कूल में जमा हुआ है।इतना ही नहीं शिक्षक पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी की कृपा दृष्टि चर्चा का विषय बनी हुई है। यूं तो शिक्षक की नियुक्ति ग्राम सिरसौद में है लेकिन करैरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वीटी मंगल की कृपा दृष्टि के चलते जगभान सिंह लोधी सिरसौद स्कूल में कम और करैरा नगर में स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या अधिकारी महोदया के साथ क्षेत्र में ज्यादा दिखाई देते हैं।इतना ही नहीं ही स्कूलों का निरीक्षण करते हुए भी इनको आसानी से देखा जा सकता है ।
प्रभारी बी ई ओ रूप में करते कार्य- जब भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वीटी मंगल का किसी कार्य से बाहर जाना होता है तो वह करैरा क्षेत्र में आने वाले तीन संकुल केन्द्र बालक करैरा,कन्या करैरा और दिनारा संकुल के प्राचार्यों को प्रभार ना देकर अपने चहेते शिक्षक जगभान सिंह लोधी को ही प्रभारी बी ई ओ का प्रभार सौंपना उचित समझती हैं ,जिससे सिरसौद स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती ही रहती है ।
सिरसौद प्राचार्य का पत्र पड़ा फीका- सिरसौद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार चौधरी भी जगभान सिंह लोधी को मूल विभाग में वापस भेजने के संबंध में 7 अप्रैल 2022 को अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं लेकिन जिले के अधिकारी किसी प्रलोभन के कारण आज दिनांक तक उक्त शिक्षक को अपने मूल विभाग में वापस नहीं जो कि एक सवालिया निशान है।


क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी- जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि उक्त संबंध में एन ओ सी भोपाल से जारी होती है मैं मामले की जानकारी लेकर आपको बताऊंगा।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303