करैरा,कु,कृतिका नौगरैया का ग्वालियर, शिवपुरी, भौती दिनारा,के सामाजिक बंधुओ ने किया सम्मान।

करैरा,कु,कृतिका नौगरैया का ग्वालियर, शिवपुरी, भौती दिनारा,के सामाजिक बंधुओ ने किया सम्मान।
  गहोई समाज की बेटी कृतिका नौगरैया के upsc 2025 मैं IAS पद पर चयनित होने पर गहोई सेवा संस्थान ग्वालियर के पदाधिकारियों ने करैरा निवास पर पहुंचकर सम्मानित किया।
 शिवपुरी जिले के करैरा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी एवम करैरा गहोई महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष मनीषा नौगरैया की पुत्री कृतिका नौगरैया UPSC 2024 के घोषित फाइनल परीक्षा परिणाम में 400 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया । आईएएस अधिकारी बनने पर ग्वालियर, शिवपुरी, भोती,दिनारा,करैरा आदि के गहोई समाज के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने कृतिका के साथ माता पिता का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । वही आज गहोई सेवा संस्थान द्वारा करैरा मैं गहोई समाज की बेटी कृतिका नौगरैया के upsc 2024 मैं IAS पद पर चयनित होने पर उनके निवास पर परिवार जनों, एवं गहोई सेवा संस्थान ग्वालियर के पदाधिकारियों के साथ सम्मानित किया उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित शुभकामनाएं दीं

गहोई सेवा संस्थान से डाक्टर प्रकाश लोहिया , जगदीश शरण दमेले, संस्थान के संस्थापक अशोक कस्तवार, अध्यक्ष महेश नीखरा, सचिव गुलज़ारी लाल धूसर, उपाध्यक्ष राकेश बिलैया, उपमंत्री अशोक बिलैया, कोषाध्यक्ष विवेक सुहाने,कार्यकारी अध्यक्ष शुरेश बंधु , चौरासी क्षेत्र महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति डेगरे,राजेन्द्र सेठ,राजेश कंथरिया,जय प्रकाश चौधरी,नवीन बडेरिया,सुमन बरसैया,रजनी गेडा ,सुलेखा कोठारी,मोहन नौगरैया, भावना के के रूसिया,पत्रकार संजय बिलैया आदि उपस्थित रहे।अंत मैं कृतिका के पिता सतीश नौगरैया ने सभी ग्वालियर से उनके निवास पर बेटी को सम्मानित करने आए सभी गहोई सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया ।

कु कृतिका नौगरैया के सम्मानित होने से युवा वर्ग मे पडने की जागृति आई है।

कृतिका नौगरैइया का UPSC 2024 मे IAS मे चयन होने पर उनका प्रतिदिन सैकडो की संख्या मे महिलाए, पुरूष, संस्थानये, संगठन के लोग सम्मान करने उनके निवास पर आ रहे है यह सम्मान देखकर छात्रो के मन मे पढने की लगन जागृत हो रही है और छात्र छात्राओ को पढकर आगे बढने की प्रेरणा मिल रही है ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं‌8435495303