करैरा, एड,महेश कनकने को पुनः बनाया गया मुख्य निर्वाचन अधिकारी गहोई वैश्य समाज।



करेरा /गहोई नवयुवक मंडल एवं गहोई महिला मंडल का कार्यकाल पूरा होने पर दोनों इकाइयों ने अपने कार्यकाल समाप्ति की घोषणा की जिसके उपरांत गहोई वैश्य समाज सभा करेरा द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु अनुभवी निष्पक्ष सक्रिय समाज सेवी महेश कनकने एड को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है जो प्रत्येक क्षेत्र में कुशल दक्षता के साथ प्रभार संभालने में माहिर है!
अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सांवला जी के चुनाव में मतदान क्रमांक 13 करेरा पर चुनाव अधिकारी रहे 2019 में श्री के के कट्ठल जी निवर्तमान अध्यक्ष महासभा के निर्वाचन में मतदान क्रमांक 23 पिछोर शिवपुरी निर्वाचन अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्ति हुई परंतु आपके कार्य को देखकर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य किया मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष हुआ
गहोई नवयुवक मंडल निर्वाचन 2015 2019 2022 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में नियुक्ति हुई महिला मंडल निर्वाचन 2022 एवं इसके पूर्व भी कई निर्वाचन संपन्न कराए गहोई वैश्य समाज सभा 2011के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए 2018 एवं 2022के चुनाव में चुनाव अधिकारी बनाया गया परंतु बड़े भाई छोटे भाई के द्वारा फॉर्म भरे जाने के कारण संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद अपना नाम स्वत हटा लिया गहोई समाज के प्रत्येक निर्वाचन में आपने समय दिया 2007 में कोषाध्यक्ष का चुनाव लड़ा कार्यकारिणी में भी रहे समाज की राष्ट्रीय पत्रिका गहोई बंधु में आपकी क्रिया शीलता को देखते हुए चौरासी क्षेत्र से सह संपादक के रूप में प्रतिनिधि नियुक्त किया जिसमें बायोडाटा का प्रकाशन महासभा के संरक्षक आजीवन सदस्य बनाए बंधु पत्रिका के वार्षिक आजीवन सदस्य बनाए महासभा के संरक्षक आजीवन सदस्य के रुप में 321 वे सदस्य बने करेरा गहोई धर्मशाला रजिस्ट्रेशन के फाउंडर सदस्य हैं 2025 में एक बार फिर गहोई युवा जागृति परिषद एवं महिला मंडल निर्वाचन हेतु आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303