*जैन धर्म की प्रतिमा पर जूते चप्पल पहने बैठ कर बनाई रील*

*जैन समाज आक्रोषित गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन... आंदोलन की चेतावनी* 
* *पुरातत्व विभाग संरक्षण प्रदान करें वर्ना समाज को सोप दे*
ग्वालियर किले तलहटी पर स्थित जैन तीर्थंकर की प्रतिमा पर अभद्र तरीके से की गयी टिप्पणी और जूते चप्पल पहनकर प्रतिमा जी पर बैठकर नरवर मगरोनी निवासी प्रीती कुशवाह और उनके साथीगण द्वारा जैन मूर्ति के खिलाफ की गयी अपमान जनक टिप्पणी कर रील बनाकर सोशल मिडिया पर डालने से जैन समाज की धार्मिक आस्था के साथ खिलबाड़ कर गंभीर अपराध किया है!  उनके इस कृत्य से समस्त जैन समाज में आक्रोशित है! प्रीती कुशवाह और उसके समस्त साथियो की गिरफ्तारी को लेकर करेरा जैन समाज के प्रमोद जैन सिंघई, गुलावचंद जैन, प्रदीप जैन शिक्षक, देवेंद्र जैन इंजी. दीपक जैन शास्त्री, प्रमोद जैन पत्रकार, हेमेंद्र जैन, धर्मेन्द्र जैन अमोल,मीनेश जैन,सौरभ जैन, संजय जैन अमोल, नवीन जैन, जूली जैन, बैभव जैन महिला जैन मिलन से नीतू जैन, वंदना जैन, शालिनी जैन, सोनू जैन आदि ने  नायव तहसील दार अशोक श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नाम ज्ञापन सोप कर मांग की उसके खिलाफ तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही की जाये और पुरातत्व विभाग द्वारा प्रतिमाओ को संरक्षण प्रदान किया जावे, यदि विभाग अक्षम हो तो उन्हें समाज को सोप दिया जाये जिससे उनकी उचित देखभाल की जा सके,अन्यथा जैन समाज को आक्रमक आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा!
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303