*करैरा 800 लीटर ज़हरीली ओपी शराब सहित पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।*

 करैरा : शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज़हरीली ओपी शराब की बड़ी खेप जब्त की है कार्रवाई में आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार ड्रम (कुल 800 लीटर) ओपी शराब तथा एक अशोक लीलैंड कंपनी की पिकअप वाहन (क्रमांक MP 06 GA 2999) बरामद की गई है जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है

यह कार्रवाई करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में की गई करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को 13 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू जाटव (उम्र 36 वर्ष), निवासी बंजारे शाह का नाला, समाधिया कॉलोनी के पास, तारागंज, लश्कर, ग्वालियर—अपनी पिकअप वाहन से चार नीले प्लास्टिक ड्रम में ओपी शराब भरकर करैरा के कंजर डेरा बेचने हेतु आ रहा है

सूचना के आधार पर करैरा पुलिस द्वारा कृष्णा ढाबा, हाईवे रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया कुछ समय पश्चात झाँसी की ओर से आती हुई उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 200-200 लीटर के चार नीले प्लास्टिक ड्रम बरामद हुए, जो प्लास्टिक की बोरियों व फोम के कबाड़ से ढके हुए थे ड्रम खोलने पर उसमें ज़हरीली ओपी शराब भरी होना पाया गया

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब बंटी पंडित उर्फ भेड़ा निवासी मोतीझील, ग्वालियर द्वारा दतिया से लोड कराई गई थी आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका आरोपी के विरुद्ध थाना करैरा में अपराध क्रमांक 289/25 अंतर्गत धारा 34(2), 49A आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.!
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303