करैरा,58 बच्चो के निःशुल्क उपचार एवं परामर्श के साथ संपन्न हुआ स्वास्थ शिविर ।


श्री बिहारी जी सेवा समिति के द्वारा हुआ सफल कार्यक्रम आयोजित 

करैरा :- जनहित और सेवा भावना की मिसाल पेश करते हुए श्री बिहारी जी सेवा समिति करैरा द्वारा आज एक निःशुल्क शिशु एवं बाल रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन करैरा के बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने किया गया, जिसमें दर्जनों माता-पिता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और बच्चों की सेहत संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया। इस विशेष शिविर में झाँसी से पधारे डॉ. हेमन्त यादव (MBBS - KGMU, MD - Paediatrics BHU) ने लगभग 58 बच्चों का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार किया। डॉ. यादव पूर्व में एम्स भोपाल और मेडिकल कॉलेज झाँसी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में बुंदेलखंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, झाँसी में पदस्थ हैं। वे बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मामलों में खासी विशेषज्ञता रखते हैं।

शिविर में डॉ. हेमंत यादव ने न सिर्फ बच्चों की सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, कमजोरी, भूख न लगना, और त्वचा रोग का परीक्षण किया, बल्कि जरूरतमंद बच्चों को विटामिन सप्लीमेंट्स, मल्टीविटामिन सिरप, खांसी-जुकाम की दवाएं एवं अन्य आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित कीं।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टर से मार्गदर्शन लेकर राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि करैरा क्षेत्र में विशेषज्ञ बाल चिकित्सकों की भारी कमी है, ऐसे में इस शिविर ने एक बड़ी जरूरत को पूरा किया है।

शिविर की व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित और अनुशासित रहीं, जिसमें श्री बिहारी जी सेवा समिति के संयोजक शैलेंद्र यादव और अध्यक्ष मोहसीन खान ने विशेष रूप से भागीदारी निभाई। इनके साथ समिति के सक्रिय सदस्य जितेंद्र यादव (सरपंच), साहब सिंह यादव, सतीश वर्मा, शिशपाल यादव, नईम खान, शिवांश भार्गव, बालजी पहलवान, भागेश गोयल, ब्रजेश साहू, राजेन्द्र यादव भी आयोजन में उपस्थित  रहे। श्री बिहारी जी सेवा समिति पहले भी कई जनहितैषी कार्यों जैसे गौ सेवा, धार्मिक आयोजन, निःशुल्क प्याऊ, और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जानी जाती रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के और भी शिविर एवं सेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी लाभार्थियों और आमजन ने समिति के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की और ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित करने की अपील की।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303