करैरा, टोडा पिछोर में आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय कुसुमा लोधी की दर्दनाक मौत।



करैरा :- थाना करैरा क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर में शनिवार देर रात्रि एक दुखद हादसा सामने आया। खेत पर सो रही 55 वर्षीय कुसुमा लोधी, पत्नी स्व. विश्वनाथ लोधी, के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब कुसुमा अपने खेत में रात बिता रही थीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ बिजली कड़की। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुसुमा की जान जा चुकी थी।
रविवार सुबह करैरा पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303