करैरा,। नगर परिषद की उदासीनता के कारण करैरा के वार्ड 14 में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। चुन्नीलाल यादव वाली गली के आगे बसे करीब 70 से 80 घरों में नलों से पानी नाममात्र ही आ रहा है। स्थिति यह है कि कभी दो दिन, तो कभी तीन दिन में मुश्किल से 5 से 10 मिनट के लिए पानी मिलता है, जिससे मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में यह संकट और गहरा गया है, लेकिन प्रशासन के कानों तक अब तक लोगों की आवाज़ नहीं पहुंची है।
असमान जल वितरण बना संकट की जड़
वार्ड 14 और 15 के अन्य मोहल्लों में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है, क्योंकि उनके कनेक्शन सीधे फिल्टर प्लांट से जुड़े हुए हैं। वहीं, पानी की किल्लत झेल रहे इस मोहल्ले का कनेक्शन डाकबंगला टंकी से जुड़ा है। इस टंकी से जुड़े कनेक्शनों की संख्या अधिक है, लेकिन उसकी क्षमता उतनी नहीं है कि सभी घरों तक पर्याप्त दबाव में पानी पहुंच सके। यही कारण है कि इस इलाके में नलों से पानी नाममात्र ही आता है, जबकि आसपास के इलाकों में प्रतिदिन दो-दो बार पानी मिल रहा है।
पानी के लिए महंगे टैंकर खरीदने को मजबूर लोग
गर्मियों के शुरू होते ही यह समस्या और गंभीर हो गई है। पानी की कमी के चलते लोग अब टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं, जिनकी कीमत 500 से 600 रुपये तक होती है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह खर्च वहन कर पाना संभव नहीं है। ऊपर से समस्या यह है कि मोहल्ले के आसपास कोई हैंडपंप भी नहीं है, जिससे लोगों को दूर जाकर पानी भरना पड़ता है। खासकर महिलाओं को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
नगर परिषद से की कई बार शिकायत, लेकिन कोई हल नहीं
मोहल्ले के लोग इस समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष से लेकर सीएमओ तक कई बार गुहार लगा चुके हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोग जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं, ताकि उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकने की नौबत न आए।
इनका कहना है ।
(1) मोहल्ले में बहुत पानी की किल्लत है 10 वर्षों से स्थायी हल नहीं निकला, अब हम मजबूरन मोहल्ले वासी आंदोलन को विवस होंगे
सचिन भैन्या, मोहल्ला वासी वार्ड 14
(2) मोहल्ले वासी परेशान है मेरी सीएमओ साहब से बात हो गई है कोई स्थाई समाधान जल्द निकलेगा
ज्योति दिनेश पाल पार्षद वार्ड 14
(3) 2 महीने में जलावर्धन लाईन चालू होने वाली है जब तक शाम सुबह दोनों समय पानी का टैंकर भिजवायेंगे वार्ड वासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा
पूरन कुशवाह सीएमओ नगर परिषद करैरा
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303