जैसा की आप को विदित हैं पुरे विश्व के 108 देशो में *9 अप्रैल 2025 बुधवार* को *णमोकार महामंत्र* दिवस मनाया जा रहा हैं जिसमे देश के प्रधानमंत्री से लेकर जाने माने कलाकार,खिलाडी, राजनेता,समाजसेवी सभी मिलकर सामूहिक रूप से *णमोकार महामंत्र* मंत्र का पाठ करेंगे
इसी कार्यक्रम का करेरा में आयोजन श्री 1008 महावीर जिनालय न्यू कालोनी जैन मंदिर करेरा में किया जा रहा हैं जिसमे आप को सपरिवार सादर आमंत्रित किया जाता हैं
आप अपने मित्रो रिस्तेदारो के साथ शुद्ध वस्त्रो के साथ णमोकार महामंत्र का पाठ सुबह *8 बजकर 1 मिनिट से 9 बजकर 36 मिनिट* तक किया जायेगा! हम सभी *णमोकार महामंत्र* का जाप कर पुण्य का संचय करे!
हम सभी प्रथम विश्व *णमोकार महामंत्र* दिवस के महात्मय से जुड़े और सुखद,शांति,अनुभूति को प्राप्त करें।
*स्थान- श्री महावीर जिनालय न्यू कालोनी करेरा*
दिनांक- 9 अप्रैल 2025
समय प्रातः 8.01 बजे से 9.36 तक
🙏🏿निवेदक 🙏🏿
सकल जैन समाज करेरा
समस्त मंदिर कार्यकारिणी कमेटी, आदर्श महिला मण्डल, भक्ताम्बर महिला मण्डल, युवा मण्डल करेरा
*आयोजक - जैन मिलन, महिला जैन मिलन, युवा जैन मिलन शाखा करेरा*
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303