करैरा चिंताहरण हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह संपन्न, सामूहिक विवाह उत्सव की सफलता पर खाटू श्याम कमेटी ने जताया आभार
करैरा। नगर में मेरा श्याम परिवार जन कल्याण समिति द्वारा चिंताहरण हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और सहभोज का आयोजन कर उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह उत्सव की सफलता को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का आभार व्यक्त किया और इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समिति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें न तो कोई अध्यक्ष है और न ही कोई पदाधिकारी, यहाँ सभी कार्यकर्ता श्याम प्रभु के सेवक के रूप में कार्य करते हैं और सभी कार्यों का श्रेय भगवान खाटू श्याम को ही दिया जाता है। गौरतलब है कि समिति द्वारा यह सामूहिक विवाह उत्सव लगातार पाँचवें वर्ष आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह दहेज रहित परंपरा के तहत संपन्न कराया गया। समिति का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता मिल सके। नगरवासियों ने भी समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगे भी इसी तरह समाज सेवा और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जहाँ पूरे आयोजन के दौरान भक्तिभाव का माहौल बना रहा और सभी ने श्याम प्रभु से समाज में सद्भाव और एकता की कामना की।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं8435495303