करैरा, भगवान ॠषभदेव का जन्म कल्याण बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया।


हर्ष उल्लास से मनाया भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याण
पुलिस सहायता केंद्र पर दीप अर्चना प्रभावना भोजन वितरण कराया
करैरा ब्यूरो - जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्मकल्याण सकल जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया! प्रातः 10 बजे श्री जी रथ में सवार होकर धार्मिक जलूस दिव्य घोष के साथ प्रमुख मार्ग से होते हुए पुलिस सहायता केंद्र पर दीपक जैन शास्त्री द्वारा संगीतमय 48 दीपो भक्तामर स्त्रोत की अर्चना संगीतमय की गयी! वीरेन्द जैन समोहा, संयोजक आनंद जैन रेन बसेरा, धर्मेन्द्र जैन अमोल, हिमांशु जैन, अभिजैन, प्रमोद जैन,सुशील जैन फूलपुर द्वारा सभी आमजनों के लिए स्वादिस्ट भोजन वितरण कराया गया! इसके पश्चात् जलूस महावीर जिनालय न्यू कालोनी मंदिर पर भक्ति भाव से इंद्र बनकर पूजा अर्चना की गयी! सभी साधर्मी बंधुओ का बात्सल्य भोज का आयोजन किया गया! शाम को आरती आदर्श महिला मंडल द्वारा की गयी दूसरे दिवस प्रातः 8 बजे युवा मण्डल के दिव्य घोष के साथ महावीर जिनालय न्यू कालोनी से बड़ा जैन मंदिर पहुंच सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सभी को स्वल्पहार कराया गया!