करैरा में छात्रों ने BEO को सौंपा ज्ञापन, स्कूली शिक्षा में सुधार की मांग।


करैरा  : -आज करैरा  क्षेत्र के छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को एक ज्ञापन सौंपकर स्कूली शिक्षा में व्याप्त समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित मानकों के उल्लंघन को लेकर सौंपे गए इस ज्ञापन में कई गंभीर मुद्दे उठाए गए।
छात्रों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई निजी स्कूल बिना खेल मैदान, योग्य शिक्षकों (बीएड धारक) और आवश्यक सुविधाओं के संचालित हो रहे हैं। हाल ही में कोलारस में एक छात्र द्वारा आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा गया कि संबंधित स्कूल में भी नियमों का पालन नहीं हुआ था। इसके साथ ही, शासकीय स्कूलों, विशेष रूप से सीएम राइज स्कूलों द्वारा हर साल शाला संचालन शुल्क वसूलने की शिकायत की गई, जो नियमों के तहत तय नहीं है। छात्रों ने इसे अभिभावकों की जेब पर डाका बताते हुए इस शुल्क के उपयोग की पारदर्शिता और इसे बंद करने की मांग की।
ज्ञापन में अन्य मुद्दों में शासकीय शिक्षकों द्वारा कस्बों में प्राइवेट कोचिंग संचालन, निजी स्कूलों में अनावश्यक फीस वृद्धि और प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों का बोझ अभिभावकों पर न डालने की बात शामिल थी। छात्रों ने मांग की कि नए सत्र में ऐसी कोचिंग पर रोक लगे, वरना ABVP कार्यकर्ता इसे बंद करने के लिए आगे आएंगे। साथ ही, खंड क्षेत्र के सभी स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानकों को लागू करने की अपील की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से रितुराज यादव (भाग संयोजक, करैरा), अजब सिंह लोधी (नगर मंत्री), अमन मिश्रा (नगर सहमंत्री), राहुल ठाकुर (नगर सहमंत्री), आयुष तिवारी (नगर सहमंत्री), आयुष शर्मा (सोशल मीडिया प्रभारी), हर्ष साहू (एस.एफ.डी. प्रमुख), राहुल कुशवाहा (एस.एफ.एस.), कृष्णा कुशवाहा, रोहन यादव, हर्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ABVP ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र हित में आंदोलन तेज किया जाएगा। BEO ने ज्ञापन स्वीकार कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं 8435495303