शैलेंद्र विनीता शिक्षा प्रसार समिति द्वारा डबरा ग्लोरी स्कूल में स्वास्थ परिक्षण शिविर में किया गया 512 छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप
शैलेंद्र विनीता शिक्षा प्रसार समिति द्वारा
डबरा ग्लोरी स्कूल में स्वास्थ परिक्षण शिविर में किया गया 512 छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप
ग्रीष्मकालीन अवकाशों के दौरान
डबरा ग्लोरी विद्यालय में भोपाल से आए चिकित्सक बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उमाशंकर सिंह रावत ,
MBBS , Dch , संतोष चौहान और डबरा सिविल हॉस्पिटल से नर्सिंग ऑफिसर कामना साहू , आदि ने परीक्षण किया
विद्यालय डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह रावत
ने बताया कि यह विद्यालय की तरफ से दो दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था
मौसमी बीमारियों को लेकर जैसे डायरिया, सर्दी,जुकाम , पेट संबंधित बीमारी , और आंख कान,नाक, गला, दांतों में इन्फेक्शन आदि का परीक्षण कर
छात्र-छात्राओं को संबंधित निशुल्क दवाई वितरण की गई
और कुछ दवाइयां लिखी भी गई
विद्यालय सांस्कृतिक सह प्रमुख
शिक्षिका अल्फीसा ने बताया कि
512 छात्र छात्राओं का सफल परीक्षण हैल्थ चेकअप
और वार्ड नं.6 से एक दर्जन से अधिक महिलाओं का भी इस शिविर में निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया
शिविर के दौरान विद्यालय प्रबंधन में शिक्षिका अभिलाषा गुप्ता , हिमांशी अमूलानी , अलका भार्गव, पूनम लक्ष्यकार, पूजा शर्मा , मुकेश शिवहरे , नीतू ठाकुर , रीता पाठक , रेखा ठाकुर , फरीन खान, गोलू रावत , अल्फीसा खान, लाइबा खान, रितु भ।र्गव , खुशबू साहू, कपूरी रावत , शांति जाटव, सुखदेवी बघेल मुन्नी गौड , शिवचरन बर्मा , और छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता उपस्थित रहे ।