करैरा। रमजान का पवित्र महीना इबादत और सेवा का महीना माना जाता है। इस अवसर पर बिहारी सेवा समिति द्वारा करैरा में लगातार रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। आज समिति ने मंडी इलाके में 25वें रोजा इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने रोजा खोला और नमाज अदा की। इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर धार्मिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया। इफ्तार के बाद सभी रोजेदारों ने अल्लाह से अमन-चैन, भाईचारे और देश की तरक्की की दुआ मांगी। इससे पहले समिति ने मोती मस्जिद में भी सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इस मौके पर बिहारी सेवा समिति के संस्थापक शैलेन्द्र यादव, समाजसेवी पहलवान गुर्जर, समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान, सतीश वर्मा, नईम खान, शोएब खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की। शैलेन्द्र यादव ने कहा कि बिहारी सेवा समिति समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे। वहीं, मोहसिन खान ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना ही नहीं, बल्कि सहयोग, सेवा और भाईचारे का भी संदेश देता है।
समिति द्वारा रोजा इफ्तार के लिए खजूर, फल, शरबत, नमकीन, वेज बिरयानी और मिठाइयों का विशेष इंतजाम किया गया था, ताकि रोजेदारों को रोजा खोलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिहारी सेवा समिति का यह आयोजन सिर्फ इफ्तार तक सीमित नहीं था, बल्कि इससे सामाजिक एकता, सौहार्द और भाईचारे को भी मजबूती मिली। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मकता और शांति का संदेश देते हैं। करैरा में इस तरह के आयोजनों से सामुदायिक सहयोग की भावना मजबूत हो रही है, जिससे लोग धर्म, जाति और समुदाय से ऊपर उठकर इंसानियत के मूल्यों को अपना रहे हैं।
उप संपादक राजेन्द्र गुप्ता
मो नं 8435495303