शिवपुरी,चाहे कोई भी परिस्थिति हो माता-पिता का सम्मान करें। कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ।

 
शिवपुरी  -  इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन की मीटिंग शहीद तात्या टोपे पार्क में संपन्न हुई।  सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि मां का काम सबसे मुश्किल होता है एक मां अपने छोटे से बच्चे के साथ दिन रात गुजार देती है , बच्चा बोलता नहीं है फिर भी उसकी हर बात को मां समझती है। मां बाप अपनी सामर्थ्य से अधिक जाकर अपनी संतान को योग्य बनाते हैं । अतः किसी भी परिस्थिति में अपने माता-पिता का अनादर न करें।उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई , लालन पालन में कॉम्प्रोमाइज न करें। आपकी अपनी क्षमता के अनुसार उनका सर्वश्रेष्ठ स्कूल में भेजिए, अपनी क्षमता के अनुसार उनको सर्वश्रेष्ठ कोचिंग , सर्वश्रेष्ठ ट्यूशन , सर्वश्रेष्ठ सभी क्लासेस में भेजिए । वहां पर कंप्रोमाइज मत करिए , वहां पर कंजूसी मत करिए , भले आप किराए के घर में रह ले , लेकिन बच्चों के लिए कंप्रोमाइज मत करिए । अपनी सामर्थ्य देखिए और  भले दूर क्यों ना जाना पड़े , लेकिन जरा भी अपने सामर्थ्य है तो वहां कंजूसी मत करिए ,यह मत देखिए कि यह बजट में हो जाए , यदि समर्थ है तो बच्चे के लिए बेस्ट से बेस्ट कीजिए।  क्योंकि पूरी लाइफ में वन टाइम डेवलप होने वाली प्रॉपर्टी यही है । बाकी घर कई बन सकते हैं लेकिन बच्चों को बार-बार आप बड़ा नहीं कर सकते। इसलिए अपने बच्चों के लालन पालन में कोई कंप्रोमाइज मत करिए , कंपटीशन से नहीं उनके पालन पोषण में विजन से चलिए , दूसरों से ब्लाइंड कंपटीशन मत करिए ।  जितना बेस्ट एक्स्पोज़र आप दे सकते हैं , जितनी बेस्ट फैसेलिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर आपकी ताकत में वह आप जरूर दीजिए ।क्रांतिकारी सलाह  बच्चों के लालन-पालन में हमेशा विजन लेकर चलिए कोई कंप्रोमाइज मत करिए। 
आपके परिवार में भाई-बहन आदि उनकी मदद कर दीजिए ।ऊपर वाला उनको सामर्थ्य देता है जो दूसरों की मदद कर सकते हैं। ऊपर वाला उनकी जेब भरता है जिनकी जेब दूसरों के लिए खुलती है , जिनके दिल दूसरों के लिए खुलते हैं । तो मैं आपसे कहना चाहता हूं आपके परिवार के आपके भाई बंधु आपके चाचा, काका , बाबा , आपके बचपन के कुछ दोस्त , उनको अपनी सामर्थ्य से थोड़ी-थोड़ी मदद करते रहिए ।मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च बनाते रहिए, लेकिन इंसानों की मदद भी कीजिए। उन्होंने कहा कि 
 "जमीन पर वैठकर क्यों आसमान देखता है । 
पंखों को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है ।।
 लहरों की तो फितरत ही होती है शोर मचाना । मंजिल उसी की होती है जो नजरों में तूफान देखता है ।।"
इसके बाद इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन ने श्री देवेंद्र जैन विधायक शिवपुरी , एस पी अमन सिंह राठौड़ साहब , एडीएम दिनेश चंद शुक्ला साहब,  एडिशनल सीईओ एमके जैन साहब , एसडीम उमेश कौरब साहब को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। और पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को बताया। सभी अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और हल भी किया। कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ने अपने घर के पास फॉरेस्ट लैंड पर एंक्रोचमेंट की समस्या को बताया और एम एल ए श्री देवेंद्र जैन , एसपी साहब ,एसडीएम साहब , एडीएम साहब को वार्ड वासियों की तरफ से आवेदन भी दिया। अधिकारियों ने समस्या का निदान करने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन , श्री हरिवंश त्रिवेदी जी , वेटरन त्रिलोकी नाथ बट्ट, वेटरन रामदास आर्य, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन मनोज कुमार शर्मा, वेटरन योगेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। 
पत्रकार वीरेंद्र वर्मा मो नं,9098782662
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोनं8435495303