करैरा, पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।



करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
करैरा (3 जनवरी): करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से 1,21,000 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जप्त किया ।
2 जनवरी की रात को करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को गल्ला मण्डी में स्थित एक टीनसेट में स्मैक बेचने की सूचना मिली थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने  पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति बल्लो उर्फ भगवान सिंह कुशवाह (उम्र 35, निवासी ग्राम वांसगढ़) को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी और 250 रुपये मिले
करैरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और इस मामले में पुलिस आरोपी से स्मैक के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है
पुलिस टीम की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, उपनिरीक्षक बीआर पुरोहित, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र सिंह, गुर्जर रामअवतार सिंह और संदीप सिंह चौहान भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।                पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं‌ 8435495303