जनपद पंचायत करेरा अंतर्गत ग्राम बांसगढ़ में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए ।

              
 मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत बांसगढ़, छिरारी , टोडा पिछोर एवं सिरसोना में शिविर आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत बांसगढ़ में आयोजित शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक ने उपस्थित जन समुदाय एवं हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आधारभूत स्तंभ युवा, नारी, किसान तथा गरीबों के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास किए जाने के साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की शतप्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित 34 हितग्राही मूलक योजनाओ में तथा 11 लक्ष्य आधारित योजनाएं, 63 सेवाओं के हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किया जाना है। 
कार्यक्रम में एसडीएम अजय शर्मा ने बताया कि उक्त योजनाओं में वांछित, संभावित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वेकर चिन्हाकन किया जाकर आवेदन प्राप्त करने के साथ स्वीकृत हितग्राहियों के हित लाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत, धर्मेंद्र शर्मा, बांसगढ़ की सरपंच श्रीमती प्रेम बाई रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेंद्र गुप्ता, तहसीलदार कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार ओपी तिवारी, प्रबंधक अजीवका मिशन सुमित गुप्ता, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित मैदानी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
ग्राम बांसगढ़ में राजस्व विभाग के 20, पीएम किसान निधि के 15, पात्रता पर्ची 11, अनुग्रह राशि का एक प्रकरण स्वीकृत किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत छिरारी ,टोडा पिछोर एवं सिरसोना में भी शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता 
मो नं,8435495303