करैरा तहसील,में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा।






 करैरा, विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के बढ़ते मुद्दे को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने करैरा थाना प्रभारी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने मांग की है कि गल्ला मंडी के सामने और नेशनल हाईवे के किनारे अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के पास संचालित शराब की दुकानों को तुरंत बंद किया जाए, क्योंकि ये दुकाने नियमों के खिलाफ चल रही हैं और स्थानीय जनता के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर रही हैं।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि करैरा के ग्रामीण इलाकों, विशेष रूप से दलित बस्तियों में जानबूझकर अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे आए दिन झगड़े और विवाद की स्थितियां बनती हैं। शराब की वजह से समाज के कमजोर तबकों के परिवारों में घरेलू हिंसा और अन्य सामाजिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और प्रशासन से मांग की कि इन अवैध दुकानों को तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि इन दुकानों से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और समाज में नकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी संयोजक अजय महाजन, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला प्रभारी हरीसिंह गुर्जर, महेंद्र बौद्ध (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), नगर अध्यक्ष अर्जुन लोहपीटा, हरेन्द्र गौतम, रविन्द्र नरवरिया, शिवम जाटव, बीरेंद्र बौद्ध, राजा गुर्जर, गजेन्द्र जाटव, अर्जुन नायक और अर्जुन फरेले सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संगठन की चेतावनी
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन अवैध दुकानों को बंद नहीं किया गया तो संगठन बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए और सामाजिक ताने-बाने को बचाया जाए।

ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और भी तेज किया जायेगा
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता 
मो नं,8435495303