करैरा पत्रकार संघ ने देवेन्द्र समाधिया पत्रकार शिवपुरी पर हुए हमले के विरोध में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
करैरा :- करैरा में शिवपुरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र समाधिया (देवू) पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में करैरा पत्रकार संघ द्वारा तहसीलदार कल्पना शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और कठोर सजा दिलाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि 27 दिसंबर 2024 को खनन माफियाओं द्वारा देवेंद्र समाधिया पर हमला किया गया, जिससे उनकी जान मुश्किल से बची। प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन पत्रकार संघ ने यह स्पष्ट किया कि केवल गिरफ्तारी से बात नहीं बनेगी; आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान हिरदेश पाठक, सौरभ भार्गव, राजेन्द्र गुप्ता, हरिनिवास साहू, दुर्ग सिंह लोधी, राजेश नरवरिया, नरेंद्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह, अजय यादव, देवेंद्र परमार, आशु पवार, हेमंत भार्गव, राज कपूर, और संजय विलैया मुख्य रूप से शामिल रहे।
पत्रकार संघ ने यह भी मांग की शिवपुरी और करैरा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर सख्त रोक लगाई जाए और खनन माफियाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने की अपील की गई।
पत्रकार संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो संघ द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303