करैरा अनुविभाग के नरवर तहसील की ग्राम पंचायत इंदरगढ़ के अंतर्गत आने वाले गाँव दाबर अली में वर्ष 2002-03 में सूखा राहत योजना के तहत शासन द्वारा शासकीय सर्वे नंबर 6 और 12 पर नवीन तालाब का निर्माण कराया गया था। यह तालाब जल संरक्षण, भू-जल स्तर बढ़ाने और ग्रामीण पशुधन व वन्यजीवों की जल आवश्यकता पूरी करने के उद्देश्य से बनाया गया था।
हालांकि, बीते 10-15 वर्षों से गाँव के दबंग प्रकाश पुत्र भरोशा और रामकिशन पुत्र भरोशा द्वारा इस तालाब की भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है। तालाब की पार को तोड़ दिए जाने के कारण यह जलाशय नष्ट हो गया है, जिससे न केवल भू-जल स्तर में गिरावट आई है, बल्कि पालतू पशु और जंगली जानवर भी प्यास के कारण मरने लगे हैं।
तालाब की बर्बादी से क्षेत्र के पर्यावरण और वन्य जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दबंगों के कब्जे के चलते शासन की लाखों रुपये की जनहितैषी योजना विफल हो गई है।
ग्रामवासियों, जिनमें राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य लोग शामिल हैं, ने कलेक्टर शिवपुरी और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि शासकीय तालाब को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए। ग्रामीणों ने तालाब के जीर्णोद्धार और भराव क्षेत्र (सर्वे नंबर 6 और 12) को खाली कराने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
ग्रामीणों ने कहा कि तालाब के पुनर्निर्माण से न केवल भू-जल स्तर बढ़ेगा, बल्कि पालतू पशु और वन्यजीवों को भी जल संरक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बहाल हो सकेगा।
वर्जन :-
उक्त जमीन के सबंध में शिकायत दर्ज हुई है वह जमीन के कागज कोई शिवहरे लेकर आया था जो स्वयं की जमीन बता रहा था लेकिन ग्रामीण जन ने शिकायत की है जाँच करवाकर उचित कार्यवाही होगी अगर सरकार जमीन निकलती है तो उसे मुक्त कराई जावेगी
ऐपी प्रजापती ,जनपद सीईओ नरवर
उक्त तालाब को सन 2002-03 के समय जब कांग्रेस सरकार थी तब बनाया गया था और वर्तमान में प्रकाश शिवहरे खेती कर रहा है तालाब का नाम निशान मिटा दिया , हर जगह आवेदन दिये कोई कार्यवाही नही हुई
राजेंद्र सोलंकी शिकायत कर्ता एवं ग्रामीण ग्राम पंचायत इंदरगढ़
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता
मो नं,8435495303