करेरा, विकासखंड में सभी विद्यालय नियमित रूप से संचालित हैं:बी ईओ सुश्री मंगल


करेरा, विकासखंड करेरा में सभी विद्यालय नियमित रूप से समय से संचालित हैं, उक्त जानकारी देते हुए बी ई ओ सुश्री स्वीटी मंगल ने बताया कि विकासखंड करेरा के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देशन में नियमित रूप से विद्यालयों का मोबाइल मॉनिटीरिंग एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किये जा रहे हैं। सुश्री मंगल ने विकासखंड के समस्त संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें।उल्लेखनीय है की गत दिवस भी विद्यालयों का मोबाइल निरीक्षण भी किये गये। छात्रों की कम उपस्थिति पर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। अशासकीय  स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि कथा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के कुछ अशासकीय विद्यालयों का समय परिवर्तन कर विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं।       पत्रकार राजेंद्र गुप्ता 
मो, नं 8435495303