करैरा, तुलसी पूजन दिवस के उपलक्षय में 800 तुलसी जी के पौधे किय वपरीत।





 करैरा ,नगर मे  हर वर्ष की भाती  इस वर्ष भी तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को सुबह काली माता मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों पर 800 पौधों का श्री मती बेबी -राकेश नीखरा ने करैरा, विधायक की मौजूदगी में किए वितरित।

  सेवानिवृत्ति वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी श्री मती बेबी- राकेश नीखरा ने बताया की  तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को हर वर्ष तुलसी जी के लगभग 1000 पौधे  विभिन्न मंदिरो पर वितरण किए जाते है आज बुधवार सुबह 9 बजे काली माता मंदिर कामाख्या देवी मंदिर, खडेश्वरी मंदिर, राजेश्वरी मंदिर , पुराना पावर हाउस मंदिर सभी जगह 800 पौधो  का निशुल्क  वितरण किया गया ।
 वितरण में करैरा विधायक रमेश खटीक, गहोई समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, पवन निगोती, प्रदीप पहारिया पत्रकार संजय बिलैया सहित महिला, पुरुष, बच्चों को पौधे वितरण किए गए और उन्होंने संकल्प लिया कि हर वर्ष तुलसी पूजन दिवस के दिन निरंतर पौधों का वितरण किया जाएगा।
मातृ शक्ति ने आज पून्य दिवस पर तुलसी वितरण की सराहना की और विधायक एवं सुरेश बंधु ने बताया धर्म और संस्कृति को बडावा देने के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303