करैरा पुलिस ने 1600 लीटरओपी जहरीली शराब एक महेन्द्रा पिकअप वाहन सहित, एक आरोपी गिरफ्तार।

करैरा, पुलिस ने 1600 लीटरओपी जहरीली शराब सहित महेन्द्रा पिकअप वाहन सहित एक आरोपी  गिरफ्तार।करैरा पुलिस 1600,लीटर ओपी जहरीली शराब एक महेन्द्रा पिकअप वाहन‌ सहित एक आरोपी गिरफ्तार*करैरा :  करैरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महेन्द्रा पिकअप वाहन से 08 ड्रम ओपी जहरीली शराब बरामद की उक्त शराब की कीमत 08 लाख रुपये बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार और अवैध खनन परिवहन सहित अवैध शराब के खिलाफ जीरो टालरेन्स की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए थे इन निर्देशों के तहत पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना करैरा के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छबाई के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की है
अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महेन्द्रा पिकअप यूपी 93 सीटी 9717 में ओपी जहरीली शराब लाई जा रही है सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कंजर डेरा के पास सागर ताल के इलाके में उक्त वाहन को रोका
पिकअप वाहन को रोकते ही चालक ने गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विक्रम रजक (27 वर्ष), पुत्र बिहारी रजक, निवासी सेरसा थाना उनाव, जिला दतिया बताया वाहन की जांच करने पर उसमें 08 नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम पाए गए, जिनमें ओपी जहरीली शराब भरी हुई थी प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर शराब थी, जिससे कुल 1600 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई 
आरोपी विक्रम रजक से शराब के वैध लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कोई लाइसेंस न होने की बात स्वीकारी इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 877/24 के तहत धारा 34(2), 49(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया
*बरामद माल*
08 ड्रम, प्रत्येक में 200 लीटर ओपी जहरीली शराब (कुल 1600 लीटर) – कीमती लगभग 08 लाख रुपये
एक महेन्द्रा पिकअप वाहन – कीमती लगभग 09 लाख रुपये
कुल कीमत 17 लाख  रुपये                             करैरा पुलिस ने ओपी जहरीली शराब सहित महेन्द्रा पिकअप वाहन किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार*इनकी रही भूमिका*–  थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, सउनि चरन सिहं , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत , आर देवेश तोमर  की भूमिका रही।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोनं 8435495303