भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सभी प्यार मतदाताओं और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं , जनसेवक बंधुओं को यह अवगत कराते हुए हर्ष है
*भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सभी प्यार मतदाताओं और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं , जनसेवक बंधुओं को यह अवगत कराते हुए हर्ष है के आपको याद होगा 6 , 7 माह पूर्व भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी,केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मिलकर भितरवार विधानसभा के रेलवे ओवर ब्रिज , रेलवे अंडर ब्रिज तथा कुछ गाड़ियों के स्टॉपेज के संबंध में मुलाकात की थी तो दिनांक 09/11/2024 को श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी मिले तो केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा ख़ुशी का समाचार मिला कि हमने करीबन डेढ़ सौ करोड रुपए की राशि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के आंतरी से जोरासी 5.50 करोड़ आंतरी ओवरब्रिज LC गेट 407A 41.3 करोड़ अंडरब्रिज LC गेट 407 पर 5. 62 करोड़ तथा LC गेट 407 B 41. 3 करोड़ ओवर तथा मोहना ओवरब्रिज 30.53 करोड़ों और निहोना अंडर ब्रिज के लिए 5 करोड़ की स्वीकृत कर ली है* जिसमें कुछ टेंडर की प्रक्रिया में है कुछ टेंडर हो चुके हैं और कुछ कार्य प्रारंभ हो