करैरा : करैरा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 पेटी अवैध शराब और एक टाटा इंडीगो कार को जप्त किया है पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध हथियारों और अवैध शराब के खिलाफ ‘जीरो टालरेन्स’ नीति अपनाई गई है इस दिशा में थाना करैरा पुलिस ने अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन और एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्रवाई की है आज दिनांक 21.11.2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा इंडीगो कार (क्र.सं. एमपी 09 सीजे 9134) करही गांव की ओर अवैध शराब लेकर आ रही है सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल ग्राम लंगूरी के मुख्य करैरा-भितरवार रोड पर नाकाबंदी और चैकिंग शुरू की कुछ देर बाद, उक्त टाटा इंडीगो कार पुलिस को देखकर अचानक हाजीनगर के शीतला माता मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर मुड़ गई पुलिस ने पीछा किया, लेकिन खदान और रास्ते के अभाव के कारण चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मौके पर कार की तलाशी ली तो गाड़ी के डिग्गी और बीच वाली सीट पर 14 गत्ते के कार्टून में अवैध शराब भरी हुई मिली
शराब के सामान की जांच करने पर 14 गत्ते के कार्टूनों में 700 क्वाटर शराब, 12 बोतल कांच की बेल्ड वियर, 24 बोतल बोल्ट केन वियर और 24 बोतल किंगफिशर केन वियर बियर बरामद की गई पुलिस ने सभी शराब को विधिवत जप्त किया और टाटा इंडीगो कार को भी जप्त किया
इस मामले में आरोपी चालक की पहचान नहीं हो सकी है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं आरोपी के खिलाफ थाना करैरा में अपराध क्रमांक 878/24 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
बरामद माल:
14 गत्ते के कार्टून में प्लेन शराब - ₹56,000
1 पेटी कांच की बेल्ड वियर शराब - ₹2,400
1 पेटी बोल्ट केन वियर शराब - ₹4,800
1 पेटी किंगफिशर केन वियर शराब - ₹4,800
टाटा इंडीगो कार (क्र.सं. एमपी 09 सीजे 9134) - ₹4,00,000
कुल कीमत: ₹4,68,000
*इनकी रही भूमिका*– थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, सउनि पुष्पेन्द्र चौहान , प्रआर शरद कुमार आर संदीप चौहान , आर सोनू श्रीवास्तव ,आर चालक रामअवतार की भूमिका रही..!!
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303