जिले में स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गश्त की गई।
*👉Il समाचार ll*
*👉जिले में स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गश्त की गई।*
*👉कांबिंग गश्त में कई वर्षों से विभिन्न मामलों फरार चल रहे 106 वारंटी गिरफ्तार गए*
*👉गुंडे, बदमाशों को शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी*
*👉दतिया // पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा* के निर्देशन एवं *अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे* के मार्गदर्शन में दिनांक 22-23/09/24 की मध्य रात्रि में समस्त अनुभाग के SDOP के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार *वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग* गश्त की है।रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने -* 08 स्थाई वारंटी, 98 गिरफ्तार वारंटी गिरफ्तार *किया 04 जिला बदर बदमाश l79 हिस्ट्रीशीटर बदमाश,116 गुण्डों को चैक* किया गया।थाना जिगना पुलिस द्वारा कमरारी प्रतीक्षालय के पास से 50 ली. अवैध कच्ची *शराब लगभग 5,000/- रूपये कीमती* जप्त कर, आरोपी राजकुमार यादव पुत्र बालकिशन यादव निवासी ग्राम *जौहरिया के विरुद्ध आबकारी* एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।जिले के सभी *थाना प्रभारियों ने रात 11 बजे से अपने क्षेत्र* में गश्त शुरू की। रात को घूमने वालों को *रोककर पूछताछ* की गई। बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की *जांच की गई।l*