आज ग्राम चीनोर शासकीय महाविद्यालय में श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यालय में बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेल का उद्घाटन किया!*

*आज ग्राम चीनोर शासकीय महाविद्यालय में श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यालय में बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेल का उद्घाटन किया!*

आज विधानसभा भितरवार ग्राम चीनोर शासकीय महाविद्यालय में एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, हमारे पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर  में उनकी प्रतिमा पर *भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी* ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर *श्री राठौर जी ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यालय में बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेल का उद्घाटन किया* एवं विद्यालय स्वच्छता को लेकर *श्री राठौर जी* ने विद्यालय के प्रिंसिपल जी से बात हुई विद्यालय का पुरे कचरे के लिए एक स्थान चिन्हित कर दिया जाए जहा पर विद्यालय का पुरा कचरा एक स्थान पर एकत्रित करें और पूरी विद्यायल को हम एक स्वच्छ परिषद में बदले एवं विद्यायल में जगली पेड़ दुबा हे जिनकी वजह से बच्चो को असुविधा महसूस होती है उसके लिए *श्री राठौर जी* ने विद्यायल में किटनाशक दवाई का छिड़काव किया  जिससे की 8–10 दिन बाद पूरे विद्यायल में मशीन द्वारा सफाई की जाएंगी और जहा आवश्यकता होगी नए पेड़ लगाएंगे और हम पूरा प्रयास करेंगे की विद्यालय खेल एवं हरियाली एवं स्वच्छता में जाना जाए।
इस अवसर पर  श्री संजय खटीक जी(सरपंच), श्री सुर्यभान सिंह पवैया जी, श्री गुड्डू तोमर जी (जनपद सदस्य), श्री रविंद्र शास्त्री जी, श्री रंजीत सिंह रंधावा जी (भाजपा ग्रामीण मीडिया प्रभारी) एवं शासकीय अधिकारी, शिक्षक एवं मेरे युवा साथी सम्मलित रहें।