भितरवार ब्रेकिग //_प्रदीप रावत मामले में परिजनों की मांग मानते हुये एक आरक्षकों एक प्रधान आरक्षक को किया निलंबित पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश।

भितरवार ब्रेकिग //_
प्रदीप रावत मामले में परिजनों की मांग मानते हुये एक आरक्षकों एक प्रधान आरक्षक को किया निलंबित पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश।

आरक्षक दिनेश यादव और प्रधान आरक्षक अनिल यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित ।

परिजनों ने सड़क से उठाया शव 5 घटे बाद खुला जाम।

भितरवार पुलिस थाने के सामने करेरा तिराहे पर रिछारी कला निवासी युवक प्रदीप रावत की मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया था जाम।