दतिया शासकीय विधि महाविद्यालय नये भवन में मोटल होटल के पास पहंचा

*शासकीय विधि महाविद्यालय नये भवन में मोटल होटल के पास पहंुचा*
 *दतिया // शासकीय विधि महाविद्यालय जो पूर्व में सीतासागर पर पुराने गर्ल्स कॉलेज में संचालित* हो रहा था। अब वह नव निर्मित अपने भवन में मोटल होटल के पास ग्वालियर झांसी हाईवे पर विधि महाविद्यालय *दतिया का संचालन शुरू हो गया है।lशासकीय विधि महाविद्यालय दतियाके प्राचार्य आशुतोष राय ने बताया कि* महाविद्यालय का अपना नवनिर्मित भवन वनने से विधि महाविद्यालय मोटल होटल के पास ग्वालियर *झांसी हाईवे पर संचालन शुरू हो गया है। महाविद्यालय के समस्त पत्राचार अब इस नये पते पर ही किये* जावे। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील है कि  अध्ययन संबंधी *समस्त कार्य अब नवीन भवन में संचालित होंगे।l