दतिया। ब्रेकिंग।
*दतिया के राजगढ़ चौराहे पर फायरिंग।* चुनावी रंजिश को लेकर विवाद के बाद हुई फायरिंग। *दोनों पक्षों के 11 लोगों पर हुई क्रॉस एफआईआर।* बुधवार की देर रात राजगढ़ चौराहे पर 2 पक्षों में विवाद के बाद चली गोलियां। *सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों को किया नामजद।* सिटी कोतवाली पुलिस ने कौशल यादव की रिपोर्ट पर *बलवीर यादव, दारा सिंह कमरिया, राजबहादुर सिंह, राजदीप यादव और देवेश यादव के खिलाफ दर्ज की एफआईआर।* दूसरे पक्ष की ओर से सिटी कोतवाली पुलिस ने कृष्णपाल सिंह कमरिया की रिपोर्ट पर *ऋषभ यादव, कौशल यादव, ऋषि यादव, पवन यादव, नीलेश यादव और अजय दांगी के खिलाफ दर्ज की हवाई फायरिंग की एफआईआर।*