दतिया गोराघाट पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाली पनडुब्बीयो को किया नष्ट।*

*👉Il समाचार ll* 
*👉गोराघाट पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाली पनडुब्बीयो को किया नष्ट।*
 *👉दतिया // पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा* के निर्देशन में एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार* *शिवहरे, विनायक शुक्ला एसडीओपी बडोनी* के कुशल मार्गदर्शन में गोराघाट थाना *प्रभारी निरीक्षक संजीव नयन शर्मा द्वारा* निरंतर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है।निरीक्षक संजीव नयन शर्मा थाना प्रभारी *गोराघाट को सूचना प्राप्त हुई की बड़ोंनकला, चूनाघाट सिंध नदी किनारे अवैध रेत की पनडुब्बी चल रही है थाना* प्रभारी संजीव नयन शर्मा अपने थाने के फोर्स के साथ बड़ोंनकला, धौर्रा , चूनाघाट पहुंचे तो देखा *सिंध नदी किनारे चूनाघाट पर पनडुब्बी लगी* हुई थी जिसे नष्ट किया गया व आगे भी *इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।* l