डबरा//_ बीते दिवस गीता टॉकीज चौराहे के पास दो छात्र संगठनों में हुई लठ्ठ बाजी के बाद सिटी पुलिस ई एक्शन मोड में, सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने समस्त कोचिंग सेंटरों के संचालकों के साथ थाने में ली बैठक,
डबरा//_
बीते दिवस गीता टॉकीज चौराहे के पास दो छात्र संगठनों में हुई लठ्ठ बाजी के बाद सिटी पुलिस ई एक्शन मोड में, सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने समस्त कोचिंग सेंटरों के संचालकों के साथ थाने में ली बैठक, कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे, छात्रों के लिए आई कार्ड, कोचिंग सेंटरों पर पढ़ने आ रहे छात्रों का परिचय सहित पूर्ण विवरण, बाइक सवार छात्रों की मोटरसाइकिलों का विवरण सहित जानकारी कोचिंग सेंटर संचालकों के पास होना चाहिए।
वहीं पर आज पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कोचिंग सेंटर पर पढ़ने आ रहे छात्रों की वाइको को चेक किया जिसमें आधा दर्जन बुलेट जिसमें पटाखे जैसी आवाज फोड़ने वाली गाड़ियों को पड़ा है इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पर ऐसे बाइक चलाने वाले छात्रों एवं अन्य लोगों द्वारा फटाका फोड़ने वाली गाड़ियों की सिफारिशे भी थाना प्रभारी के पास आ रही है। मैं उन सभी राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोगों से भी आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों की कोई सिफारिश ना करें जब तक पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी तब तक ही है चलता रहेगा इसीलिए कार्रवाई होना जरूरी है।