डबरा....रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा,

डबरा....रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा, पकड़े गए वाहन को थाना परिसर में रखवाया, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल की कार्यवाही, चालक से पूछने पर नहीं दिखा सका रॉयल्टी संबंधित दस्तावेज।, जैसे ही डबरा शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल जी को जानकारी लगी के बिना रोल्टी के रेट का , परिवहन किया जा रहा है तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें एक ट्रैक्टर ट्को ट्रोलि पकड़ा थाने में रखवाने के बाद जब ड्राइवर से पूछा कि  , की रोटी कहां है रॉयल्टी नहीं दिखा पाया ड्राइवर ट्रॉराली को थाने की रोटी कहां है रॉयल्टी नहीं दिखा पाया