दतिया,एस आर आई कालेज और पीएसऐ के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच , डॉ.आलोक सोनी ने किया खिलाड़ियों से परिचयबड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल दस रन से जीता एस आर आई कालेज दतिया ।
रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ कॉलेजेस (एस आर आई) दतिया के परिसर में चल रहे एस आर आई अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के बीच , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सुमित रावत के कप्तान शिप में गठित विभिन्न स्कूलों के चेयरमैनों की टीम एवं एस आर आई ग्रुप आफ कॉलेज के सीएमडी शांतनु अग्रवाल के कप्तान शिप में गठित स्टाफ की टीम के बीच एक महत्वपूर्ण मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया । मैच का शुभारंभ अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. आलोक सोनी के द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया गया । अध्यक्षता संरक्षक रामविलास उपाध्याय ने की । एस आर आई की टीम के द्वारा टाॅस जीतने के बाद वेटिंग करके 105 रन बनाकर , पीएसऐ टीम को 106 रन की लीड दी । जिसमें कुशाग्र रावत और शान्तनु अग्रवाल ने बढ़िया बेटिंग की , पीएसऐ के अनुभव राय ने शानदार तीन विकेट लिए , संतोष उपाध्याय ने बेहतरीन विकेट कीपिंग की । पीएसऐ की टीम के ओपनिंग वेटसमेन सुमित रावत और सुनील कुशवाहा की जोड़ी ने शानदार 45 रन बनाये , सुमित रावत ने दो छक्का एक चौका तथा सुनील कुशवाहा ने एक छक्का तथा तीन चौका लगाकर शानदार बेटिंग की तथा अनुभव राय , जीतेन्द्र दांगी , संतोष उपाध्याय ने भी दो दो चौका लगाकर 95 रन बनाकर कुल दस रन से जीतते जीतते रहे गये । एस आर आई के शांतनु अग्रवाल ने दो विकेट तथा कुशाग्र रावत ने चार विकेट लिए । पीएसऐ टीम में सुमित रावत कप्तान , संतोष उपाध्याय , सुनील कुशवाहा , अनुभव राय , रवीन्द्र शर्मा , जीतेन्द्र दांगी , नीरज लिटोरिया ,रमेश प्रजापति , हरीमोहन रावत ,जीतेश खरे , प्रणव श्रीवास्तव , महेश वर्मा रामकुमार प्रजापति खिलाड़ी ने मैच खेला , तो वहीं एसआर आई की टीम में शांतनु अग्रवाल केप्टन , कुशाग्र रावत , प्रशांत खरे सुमित यादव , संतोष कुशवाहा , दीपनारायण पाल , गौरव मित्तल , यशपाल कुशवाहा , दीपक वर्मा , राहुल दांगी , मंयक सिंह खिलाड़ियों ने मैच खेला । इस अवसर पर पीएसऐ के संरक्षक डॉ.आलोक सोनी ने कहा - एस आर आई ग्रुप आफ कॉलेज के शांतनु अग्रवाल के द्वारा आज बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ,पीएसऐ के समस्त स्कूल संचालकों की टीम के साथ बहुत अच्छा मैच का प्रदर्शन किया गया । दोनों टीमों ने बहुत मेहनत की और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ,दोनों को बधाईयां । आभार आयोजक शांतनु अग्रवाल ने प्रकट किया।