दतिया परिवहन विभाग वाहन मालिक 15 दिसम्बर तक हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट लगवाये अन्यथा होगी चालानी कार्यवाही*
*👉Il समाचार ll*
*👉दतिया // 01 अप्रैल 2019 के पहले रजिस्ट्रर्ड वाहनों में हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 15 दिसम्बर* निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद बगैर हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट के वाहन चलते पाए जाने पर वाहन मालिक के *खिलाफ चालानी एवं दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जायेगीll जिला परिवहन अधिकारी दतिया स्वाती पाठक ने बताया कि* उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट लगवाना आवश्यक कर दिया है। *परिवहन आयुक्त के निर्देशों पर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। 15 दिसम्बर* के बाद बगैर हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट के वाहन चलते पाए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ चालानी एवं दण्ड़ात्मक *कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले में एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से वाहन मालिकों* को सिक्योटिरी नम्बर प्लेट लगवाने हेतु समझाईश देकर प्रेरित भी किया जा रहा है।हाई सिक्योटिरी नम्बर प्लेट में *आसानी से साफ नम्बर दिखाई देगा। नंबर प्लेट पंच होने से आसानी कोई बदल नहीं सकेगा नम्बर प्लेट से वाहन* और वाहन की जानकारी आसानी से मिल *जायेगी डुप्लीकेट नम्बर प्लेट नहीं* बन सकेगी। वाहन सुरक्षित रहेगा नम्बर प्लेट के *ऊपर बाई और नीले रंग का होलोग्राम होता है जिसके नीचे 10 अंक की स्थाई पहचान संख्या पिन की जाती* है जिसे स्कैन करते ही वाहन की पूरी जानकारी *मिल जाती है साथ ही पंजीकृत नंबरों पर हॉट* स्टेप फिल्म लगी होती है जिसमें नीले रंग में *शॉर्ट इंडिया लिखा होता है ll*