दतिया,कोंच नगरपालिका अध्यक्ष गुप्ता ओर रिटा. कमिश्नर सिंह ने किया डॉ.आलोक सोनी का सम्मान।

बुंदेलखंड  के गौरव थे  यथार्थ जी --- डाॅ.आलोक सोनी  मुख्य अतिथि डॉ.आलोक ने किया 21 विद्वानों का सम्मान दतिया /" साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक जीवन के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व यथार्थ जी , बुंदेलखंड के श्लाका पुरूष थे ,  उनकी कर्म स्थली गली को , श्याम शंकर सोनी  यथार्थ  लेन के  नाम से पट्टिका का लोकार्पण करके , साहित्यिक तीर्थ स्थल बना दिया है , उदय सोनी का प्रयास सराहनीय है ,  बुंदेलखंड के गौरव थे श्याम शंकर सोनी यथार्थ "-- उक्त विचार  श्याम शंकर सोनी यथार्थ की नो वीं पुण्य स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में  मुख्य अतिथि की आसंदी से अनेक अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित , एक्टर , राइटर  ,डायरेक्टर डॉ.आलोक सोनी ने , देश के 21  विशिष्ट साहित्यकारों के सम्मान करने के बाद ,अपने उद्बोधन में  व्यक्त किये । कवि सम्मेलन  की अध्यक्षता रिटायर्ड सेल्स टैक्स कमिश्नर एस एस सिंह ने की , तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  कोंच नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , झांसी के पूर्व महापौर राजू बुक सेलर , उपस्थित थे । इस अवसर पर   विशेष रूप से झांसी पीसीएस अधिकारी कुलदीप मिश्रा , सीपरी थाना के एस.ओ. वेदकुमार पांडेय , आई.ई.एस.  आशीष सोनी , चमनगंज थाना प्रभारी रवि कांत गोस्वामी , प्राचार्य डॉ.नीति शास्त्री , डॉ.गौरीशंकर उपाध्याय सरल‌ उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुखराम चतुर्वेदी फोजी ने किया । सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक उदय सोनी , राजेन्द्र सोनी , अरविंद सोनी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । तदुपरांत कोंच नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , सेल्स टैक्स के पूर्व कमिश्नर एस एस सिंह , सीपरी थाना एस.ओ.वेदकुमार पांडेय , पूर्व महापौर राजू बुक सेलर , डॉ.नीति शास्त्री   एवं कार्यक्रम आयोजक उदय सोनी सहित अन्य अतिथियों ने डॉ. आलोक सोनी को शॉल ,श्रीफल , सम्मान पत्र भेंटकरके "श्याम शंकर सोनी यथार्थ सम्मान " से सम्मानित किया । तदुपरांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.आलोक सोनी , प्रदीप गुप्ता‌,उदय सोनी  ने विभिन्न क्षेत्रों के 21 प्रतिभाशाली हस्तियों का सम्मान किया ।  सरस्वती वन्दना श्रीमती बृजलता मिश्रा ने प्रस्तुत की । इस अवसर पर किशोर सोनी , मनीराम शर्मा , सुदामा सोनी , सुप्रसिद्ध गीतकार अर्जुन सिंह चांद , हरिकिशन शुक्ला , राजेंद्र सोनी  , डॉ.नीति शास्त्री, अश्क झांसवी , मुरारी लाल श्रीवास्तव , गया प्रसाद वर्मा , डॉ. अरविंद श्रीवास्तव , रामकुमार पांडे , भास्कर माणिक कोच , रविंद्र सोनी मोठ , सत्य प्रकाश शर्मा , राम बिहारी सिंह तुक्कड़ , उदयनाथ द्विवेदी , विजय लता मिश्रा , कुलदीप मिश्रा , अंचल अड़जरिया , दिनेश मानव कोच ,पारसमणि अग्रवाल सहित बुंदेलखंड एवं देश के कोने-कोने से पधारे 50 साहित्यकारों ने  पाठ किया ।  इस अवसर पर   सन्तोष सोनी, उमाशंकर तिवारी, प्रदीप सोनी जालौन,सुभाष खत्री,ऐं के सोनी, दिनेश सोनी, कन्हैया कपूर,रामेंद्र सोनी, डॉ.एच एस सोनी,सुदामा सोनी,भानु सहाय , वेद प्रकाश पांडे सक्षम सोनी, डॉ. गौरी शंकर उपाध्याय ,राजेश सोनी , राजेश सोनी ,भारत रस्तोगी, राजेंद्र सोनी ,संतोष सोनी , पियूष सोनी,प्रिंस सोनी,मनोज सोनी, अरविंद सोनी, संतोष साहू, रामगोपाल सोनी  सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । आभार कार्यक्रम आयोजक उदय सोनी ने व्यक्त किया ।                                       पत्रकार राजेंद्र गुप्ता 8435495303