एनडीपीएस में दीप आलोक पर्व पर , दिये सजाकर की ,मतदान करने की अपीलसभी मतदान अवश्य करें -

विनोदसारे काम छोड़ दो ,अंकल आंटी वोट दो - डॉ.आलोक सोनी  दतिया /" लोकतंत्र  के महान उत्सव  पर , एनडीपीएस स्कूल में , नन्हे मुन्ने बच्चों के  द्वारा , दीप आलोक पर्व पर , दीप सजाकर , रंगोली बनाकर ,  फूलों से सजाकर , मतदाताओं से मतदान करने की अपील करना बहुत ही प्रेरणादाई काम रहा है ‌, दीपावली की रात में डॉ.आलोक सोनी के जन्म होने पर ढेरों बधाइयां ।  सभी आमजन  मतदान अवश्य करें " - उक्त विचार डॉ.आलोक संस्थान के तत्वावधान में  , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में, मतदाता  जागरूकता अभियान के तहत आयोजित , दीप आलोक पर्व में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , जिला पंचायत दतिया के शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद मिश्रा ने व्यक्त किए । अध्यक्षता महिला बाल विकास विभाग दतिया के मतदाता जागरूकता अभियान के स्टार कैंम्पेनर रहे डॉ.आलोक सोनी ने की । स्टार कैंम्पेनर डॉ.आलोक सोनी ने  कहा --  एनडीपीएस के बच्चों के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में ‌, बेहतरीन रंगोली बनाकर , दियों से सजाकर , आमजन से मतदान करने की अपील करना , सार्थक अविस्मरणीय पहल हैं , 17 नवम्बर को में सभी से अपील करता हूं कि सारे काम छोड़ दो ,अंकल आंटी वोट दो ।  " संचालन डायरेक्टर महिमा सोनी ने किया । स्वागत भाषण प्राचार्या श्रीमती संध्या सोनी ने दिया । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने , अपने शिक्षकों के मार्ग दर्शन में , बहुत सारे दियों को सजाकर , रंगोली बनाकर , फूलों की सुन्दर आकृति उकेरकर , मतदान करने की अपील की गई । इस अवसर पर सीमा अहिरवार ,श्यामलाल प्रजापति , दीक्षा वर्मा , खुशी कुशवाहा , लक्ष्मी कुशवाहा , प्रियंका कुशवाहा , सपना कुशवाहा इकराम मोहम्मद, कलीम शाह , राजेंद्र चतुर्वेदी सहित अभिभावक गण उपस्थित थे । आभार सहदेव कुशवाहा ने व्यक्त किया ।                                                                                         पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं,8435495303