*लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की कार्यवाही*
नाम आवेदक:-महेंद्र सिंह बैस पुत्र अतर सिंह बैस निवासी ठाकुर मोहल्ला गौस पूरा ग्वालियर।
नाम आरोपी:- श्री पी के गुप्ता पुत्र श्री जे पी गुप्ता कार्यपालन यंत्री ई एंड एम ग्वालियर ।
रिश्वत राशि:-15000 रुपये।
घटनास्थल:-मेला विधुत केंद्र के पास ग्वालियर व्यापार मेला परिसर ग्वालियर।
विवरण:- आवेदक के द्वारा कलेक्टर भिंड के बंगले पर लाइट फिटिंग का कार्य माह नवम्बर में किया था जिसके तीन लाख रुपये के बिल पास करने के एवज में आरोपी द्वारा 75000 रुपये रिश्वत की मांग की गई एवम आज 15000 रुपये लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया।
टीम:-डी एस पी राघवेंद्र ऋषीश्वर,राघवेंद्र ऋषिस्वर विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान, आराधना डेविस एवम अन्य 12 सदस्यीय दल।