डबरा सुबह का नास्ता बनाते समय, सिलेंडर से लगी आग बड़ा हादसा होते होते बचा.......

आग लगने से जला ग्रहस्ती का सामान 
नाश्ता बनाते समय सिलेंडर से लगी आग
बड़ा हादसा होते होते बचा.......

डबरा। नगर के हनुमानगंज डांडा शांति नगर में स्थित कमलेश सोनी के मकान में अल सुबह आग लगने से जला गृहस्थी का सामान आग लगने का कारण सिलेंडर पर नाश्ता बनाते समय घटित हुई दुर्घटना हालांकि घटना होने से किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है प्रशासन 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा तब तक किसी बड़े हादसा होने की संभावना हो सकती थी।