डावर वाले हनुमान मंदिर पर हुआ अन्नकूट का आयोजनकोलारस -

शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण अंचल में भी अन्नकूट प्रसादी के आयोजनों की धूम बनी हुई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डावर वाले हनुमान मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने कहा कि इस स्थान के प्राचीन होने के चलते लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। अन्नकूट प्रसादी के अवसर पर समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने बताया कि हमारे गांव में धार्मिक आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहते हैं जिससे लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।