लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन के साथ डी जी सम्मान संपन्न

लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन के साथ डी जी सम्मान संपन्न
लायंस आफ उज्जैन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन के साथ आयोजित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का सम्मान समारोह होटल विक्रमादित्य इंदौर रोड पर सैकड़ो लायन साथियों की संख्या के साथ संपन्न हुआ लायन आफ उज्जैन सचिव लायन दीपक राजवानी ने बताया कि समन्वयक लायन राजेंद्र शाह द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय एमजेएफ लायन प्रवीण  वशिष्ठ का सम्मान शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं पगड़ी पहनाकर मंचासिन लायन राजेंद्र पारूल  शाह लायन छाया लोखंडे लायन विट्ठल नागर  लायन दीपक राजवानी  लायन विनोद जैन लायन अश्विन कासलीवाल लायन अश्विन मेहता आदि मंचासीन द्वारा सम्मानित किया गया लायन वशिष्ठ मैं अपने उद्बोधन में सभी का आभार मन एवं लायन साथियों को मिली उपलब्धियां का गुणगान कर उन्हें माला पहनकर सम्मानित किया कार्यक्रम में विशेष तौर पर लायन महेश मालवीय लायन डॉक्टर सतिंदर कौर सलूजा लायन संजय सक्सेना लायन अल्पना वर्मा लायन गिरीश  जायसवाल  लायन रिचा पाठक लायन नरेंद्र राठी लायन वैशाली शुक्ला लायन वात्सल्य शर्मा लायन शैलेश सोनी लायन राधा चौहान लायन वीणा मित्तल लायन शैलेंद्र रावल लाइन राममोहन शुक्ला लायन रश्मि श्रीवास्तव लायन सुनील अग्रवाल सहित सभी लायन साथियों ने इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की