कोलारस - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के बाद भी नेताओं का इधर उधर जाने का सिलसिला तेज है। इसी के चलते शनिवार को ग्राम खरई में हनुमान मंदिर चिलावद रोड़ पर युवाओं की बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित यादव के समक्ष आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रघुराज उर्फ़ गोलू धाकड़ व युवा नेता रूपसिंह धाकड़ ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गोलू धाकड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जो जनहित के कदम उठाए जा रहे हैं उसका लाभ देश के समूचे गरीब वर्ग को मिल रहा है और इन्हीं सकारात्मक रणनीतियों का परिणाम है कि हम लोग भाजपा में शामिल होने के लिए और महेंद्र सिंह यादव के साथ मिलकर कोलारस की जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित हुए हैं।युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने श्रीराम का जयकारा लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और हम इस परिवार में गोलू सहित समस्त टीम का स्वागत करते हैं। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, रामकृष्ण यादव सरपंच, भाजयुमो मंत्री गोलू सोनी, संजय जैन, हेमंत धाकड़, जगमोहन, अवतार सागर, सेठू, सिंधे, लोकेंद्र सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेन्द्र गुप्ता जिला ब्यूरो मोनं,8435495303