ग्वालियर -ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में ग्वालियर जिले में डेंगू की रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियों की जा रही है , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजोरिया ने बताया कि जिले में मलेरिया कर्मचारियों के दलों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है साथ ही नगर निगम के सहयोग से फोगिंग कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी भी डेंगू के केस निकल रहे हैं इसी तारतम्य में आज बैठक बुलाई गई, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों से प्रतिदिन रिपोर्ट मंगाई जाये इस हेतु एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाये , साथ ही डेंगू की रोकथाम हेतु आईएमए का भी सहयोग लिया जाये और प्लेटलेट्स के लिए ब्लड बैंकों के संचालको के साथ बैठक की जाये और इसमें सिविल सर्जन ग्वालियर और मेडिकल कॉलेज ग्वालियर का भी सहयोग लिया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. आर.के.राजोरिया ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्यवाही की जाये उसका असर दिखाई देना चाहिए, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर से चौराहों पर जिंगल चलवाने हेतु चर्चा करने को कहा।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी- 2 डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ.प्रबल प्रताप सिंह गुर्जर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर.के. गुप्ता ,जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर विनोद दोनेरिया , जिला क्षय अधिकारी डॉ.विजय पाठक,जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय भार्गव,जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर श्री एम. एस.खान , जिला मलेरिया कोऑर्डिनेटर श्री वर्मा जी और सहायक मलेरिया अधिकारी श्री पान सिंह आदि उपस्थित थे।