डबरा मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर पर फिर बाजी शहनाई!

इच्छापूर्ण मेहंदीपुर बालाजी डबरा फिर बाजी शहनाई!

डबरा//_ डबरा शहर के भितरवार रोड पर बालाजी मंदिर के महंत द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक गरीब कन्या का विवाह कराया गया महांतिक बालाजी महंत के साथ बालाजी मंदिर से जोड़ी मंडली के कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया और एक गरीब कन्या का विवाह कराया गया जिसमें सभी मंडली के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बालाजी महाराज के महान के द्वारा इस विवाह को संपन्न कराया गया भितरवार रोड स्थित  इच्छापूर्ण मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत सोनू महाराज जी के पावन सानिध्य में हर वार ,की भांति इस बार भी बालाजी पर मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से गत दिवस संपन्न हुआ। विवाह में गरीब कन्या को उपहार स्वरूप डबल बेड, अलमारी, फ्रिज, कूलर आदि दिया गया।